LatestNationalPoliticsPOLL 2021West Bengal

Breaking : ममता के चुनाव प्रचार पर आयोग की रोक

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : चुनाव आयोग ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार के लिए 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है। वह आज रात 8 बजे से लेकर कल रात 8 बजे तक चुनाव प्रचार  नहीं कर पायेंगी। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रचार अभियान पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है।

mamata banerjee in a rally file photo

चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ प्रतिबंध जारी किया है। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंध सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक लगाया गया । इस दौरान वह किसी भी अभियान में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हाल के दिनों में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। टीएमसी का स्पष्ट दावा है कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। 

Leave a Reply