महिला अधिवक्ता व उनके पति के साथ मारपीट का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल-आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल बाजार इलाके में बीते मंगलवार की शाम आसनसोल जिला कोर्ट की महिला वकील जाहिदा खातून तथा उनके पति ओमर सिद्दीकी के साथ मारपीट करने तथा उनकी बाइक में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिकायत के आधार पर आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने एक आरोपित मोहम्मद नवाब अली को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया।
वकील से जुड़ा मामला होने के कारण कोर्ट के किसी भी वकील ने आरोपी की जमानत की अर्जी कोर्ट में नहीं डाली, न ही आरोपी के लिए किसी प्रकार की पैरवी की गई। लिहाजा कोर्ट के स्तर से आरोपी को जेल के हवाले कर दिया गया। मामले पर महिला वकील जाहिदा खातून के पति ओमर सिद्दीकी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि बीते मंगलवार की शाम मामूली बात को लेकर आरोपी तथा उसके दर्जनों सहयोगियों ने उनपर हमला कर दिया था।