चुनाव आयोग ने दूर किया भ्रम, कहां ऐसी कोई योजना नहीं
बंगाल मिरर, कोलकाता पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना महामारी की वजह से राज्य के अंतिम तीन चरणों के चुनाव को एक साथ कराने संबंधी अटकलों पर चुनाव आयोग ने विराम लगा दिया है। गुरुवार को आयोग की ओर से जारी बयान में साफ कर दिया गया है कि चुनाव का शेड्यूल कम करने की कोई योजना नहीं है। आठ चरणों में ही वोटिंग होगी।
दरअसल, कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से ऐसा माना जा रहा था कि बचे हुए चरणों को एक साथ मिलाकर किसी एक दिन वोटिंग करवाई जा सकती है। बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें से चार चरणों का मतदान हो चुका है। बाकी चरणों का मतदान बाकी है। इनके लिए 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। फिर नतीजे दो मई को आएंगे।