ASANSOL

विकास मिश्रा को सीबीआई ने लिया रिमांड पर

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल: हज़ारो करोड़ के कोयला घोटाला में सीबीआई ने षुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड के आधार पर दिल्ली जे तिहाड जेल से प्रोडक्शन वारंट के आधार पर बिकाश मिश्रा को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया सीबीआई की ओर से आरोपित को 14 दिन की सीबीआई रिमांड की अर्ज़ी आसनसोल सीबीआई अदालत में लगाई गई थी।

सीबीआई जज जय श्री बनर्जी ने दोनों पक्षो की लंबी दलीलों को सुनने के उपरांत आरोपित को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा आरोपित की अगली पेशी आसनसोल सीबीआई अदालत में 22 अप्रैल 2021 को होगी आरोपित की सीबीआई रिमांड होने के बाद सीबीआई उसे लेकर कोलकाता रवाना हो गयी । जहाँ निज़ाम पैलेस में उससे लंबी पूछताछ होगी ।

सीबीआई सूत्रों के मूताबिक राज्य के त्रिंका नेता बिनय मिश्रा का अनुज बिकाश मिश्रा है एवंग सीबीआई का आरोप है कि बिनय मिश्रा उसका भाई बिकाश मिश्रा अपने करीबी रिश्तेदार सह बांकुरा थाना के प्रभारी अशोक मिश्रा ने मिलकर कुख्यात कोयला तस्कर अनूप माझी उर्फ लाला से मिलकर हज़ारों करोड़ रुपये की दलाली खायी एवंग यह पैसा राज्य के नौकरशाही एवंग नेताओं को दिया गया

जिससे कि बरस 2016 से 2020 तक पश्चिम बर्दवान बीरभूम बांकुरा पुरुलिया एवंग झारखंड में लाला ने राज्य के नौकरशाही तथा राज्य के नेताओं से मिलकर हज़ारो करोड़ की कोयला तस्करी की थी आज तक सीबीआई बिनय मिश्रा को गिरफ्तार नही कर पायी बिनय मिश्रा सिंतबर 2020 में अपने 2 पास पोर्ट के सहारे देश छोड़कर फरार हो चुका है उसकी दुबई अथवा सिंगापुर मलयसिया में छुपे रहने की संभावना है

सीबीआई ने बिनय मिश्र के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस भी निर्गत कर चुकी है जबकि लाला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से मिली न्यायिक कवच पर चल रहा है जहां 27 अप्रैल 2021 तक सीबीआई उसे अरेस्ट नही कर सकती है यह दलील शुक्रवार को आसनसोल सीबीआई अदालत में सीबीआई के वकील राकेश कुमार ने आसनसोल सीबीआई अदालत में दी जबकि जबाब मे कोलकाता हाई कोर्ट से पधारे बचाव पक्ष के वकील सव्य सच्ची बनर्जी ने सीबीआई अदालत को बताया कि उनका मुवक्किल बिकाश मिश्रा की तबियत बहुत खराब है एवंग इसके पक्ष में उन्होंने अदालत में तिहार जेल की मेडिकल रिपोर्ट आसनसोल सीबीआई अदालत में जमा किया उन्होंने अदालत को बताया कि 1 माह पहले दिल्ली में ईडी ने बिकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया तभी से वह तिहाड़ जेल में कैद था एवंग उसकी तबियत बहुत खराब थी इसलिए उनके मुवक्किल को जमानत दिया जाए पलटवार करते हुए

सीबीआई के वकील राकेश कुमार ने आरोपित की जमानत अर्जी निरस्त करने की अदालत से अर्ज़ी लगाई एवंग कहा कि चूंकि यह कोयला घोटाला हज़ारो करोड़ का है एवंग बिकाश मिश्रा तथा फरार चल रहे उसका भाई सह त्रिंका नेता बिनय मिश्रा के हाथों राज्य के कई प्रभावसाली नेता एवंग नौकरशाहो को हज़ारों करोड़ का घुश दिया गया उस करि तक पहुचने के लिए बिनय मिश्रा की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है एवंग बिकाश मिश्रा ही सीबीआई को बिनय मिश्रा तक पहुचायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *