ASANSOL

क्या शिल्पांचल के अस्तित्व संकट पर कुछ कहेंगे पीएम : बागड़ी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि क्या प्रधान मंत्री Asansol की समस्याओं के बारे में कोई बात करेंगे ?!
मैंने email द्वारा प्रधान मंत्री को Asansol में स्वागत करते हुए अव्म आसनसोल वासियो का उन पर अटूट विश्वास का वास्ता देते हुए Asansol की कुछ विशेष समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।
जैसा कि सब को मालूम है आसनसोल में ना तो साम्प्रदायिक समस्या है और ना ही किसानो की समस्या है
आसनसोल एक औद्योगिक छेत्र है,
यहाँ की सब सब से बड़ी समस्या है की 1972 के बाद से एक एक कर के कई बड़े कारख़ाने बंद हो चुके है

  • लाखों लोगों की नौकरी चली गयी
  • एक बड़े उद्योग के बंद होने से कई छोटे मोटे व्यवसाय भी बंधी के कारण बेकार हो गये
  • अब रहा सहा SAIL भी या तो बंद हो जाएगा या फिर बिक जाएगा ।
    हमें अगर वापस १९७२ वाले युग में भी पहुँचा दे तो बड़ी मेहरबानी होगी –
    देखना यह है की कल क्या सहि में विकास की कोई ठोस बात होगी या सिर्फ़ दीदी की बुराई होगी

Leave a Reply