कोरोना से एक और प्रार्थी की मौत
बंगाल मिरर, मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी ने एक और उम्मीदवार की जान ले ली है। मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप नंदी की मौत शुक्रवार शाम हो गई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले वह मुर्शिदाबाद के मातृ सदन अस्पताल में भर्ती थे। एक दिन पहले ही मुर्शिदाबाद की शमशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की कोरोना से मौत हो गई थी।
प्रदीप की मौत के साथ राज्य में इस महामारी की वजह से मरने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर महज दो दिनों में दो हो गई है। यह राज्य में इस महामारी के प्रसार और जानलेवा प्रभाव को दर्शा रहा है। बावजूद इसके चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बावजूद चुनाव प्रचार पर रोक नहीं लगाई है।
आयोग की ओर से शुक्रवार देर शाम जो बयान जारी किया गया है उसमें केवल रात को 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में छह उम्मीदवार कोविड-19 पॉजिटिव थे जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और चार लोग इलाजरत हैं।