ASANSOLCOVID 19Latest

तृणमूल नेता पूर्णशशि राय को कोरोना, बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी संक्रमित

बंगाल मिरर ,आसनसोल: तृणमूल नेता पूर्णशशि राय को हुआ कोरोना। जमुरिया के वरिष्ठ तृणमूल नेता पूर्ण शशि राय कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं फिलहाल उन्होंने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Purnasasi roy

गौरतलब है कि वह बीते कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार में थे जमुरिया के उम्मीदवार हरे राम सिंह के लिए जोर शोर से प्रचार कर रहे थे आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है वह घर पर ही हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा है।

वहीं प्रधानमंत्री की सभा से पहले बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें काफी संख्या में नेता पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि एसपीजी के निर्देश पर कोरोना जांच कराई गई थी ।जिनमें कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।इसकी जानकारी एसपीजी को दे दी गई है।

Leave a Reply