PANDESWAR-ANDALPoliticsPOLL 2021

पांडवेश्वर में अमित शाह 19 को

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी  के समर्थन में सभा करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयेंगे। इसे लेकर मदारबनी कोलियारी इलाके में स्थित फुटबॉल मैदान में जोरशोर से तैयारी की जा रही है। जहां आगामी 19 अप्रैल को भाजपा प्रार्थी के समर्थन में देश के गृहमंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

amit shah
amit shah file photo

शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा जिला नेता घनश्याम राम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 19 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। उनके आगमन को लेकर सभास्थल के निकट 2 अस्थाई हेलिपैड भी बनाये गये हैं।

Read Also : जिले में कालबैशाखी की तबाही 3 की मौत

Read Also : Bengal Polls : मोदी ने कहा शेष चार चरण का मतदान , दीदी-वाइपो टिकट काटान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *