PANDESWAR-ANDALPoliticsPOLL 2021

तृणमूल ने जितेन्द्र तिवारी का ऑडियो क्लिप जारी किया , धमकाने का आरोप

जितेंद्र तिवारी ने कहा कोई घर-घर जाकर महिलाओं को धमकी दे, वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर के भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी का एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए तृणमूल प्रार्थी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने ने आरोप लगाया कि  भाजपा प्रार्थी जितेंद्र तिवारी ने फोन पर हरिपुर निवासी व तृणमूल कांग्रेस के अंचल महासचिव मिराज खान को घर से उठा ले जाने की धमकी दी है।  भाजपा प्रार्थी धमकी, अफवाह और षड्यंत्र के दम पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं। पांडवेश्वर की जनता सब देख व समझ रही है।

वहीं भाजपा प्रार्थी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कोई घर-घर जाकर महिलाओं को धमकी दे, वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।वह चाहे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती हो या मिराज खान, हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Read Also : पांडवेश्वर में अमित शाह 19 को

Read Also : कोरोना हुआ आक्रमक, अस्पतालों में बेड नहीं, दवाओं की किल्लत 

Leave a Reply