कल पांडेश्वर में अभिषेक की सभा
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा पांडवेश्वर में की गई सभा का पलटवार करने के लिए युवा टीएमसी अध्यक्ष सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) बुधवार को पांडवेश्वर में सभा के लिए आ रहे हैं।
टीएमसी प्रार्थी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि अभिषेक बनर्जी की सभा पांडवेश्वर के मधाईपुर फुटबाल मैदान में होगी। वह दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री सह पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जिले में एकमात्र सभा पांडवेश्वर में की है। वहीं टीएमसी के युवराज की भी अभी तक जिले में एकही सभा पांडवेश्वर में हो रही है।