एनडीए राज में बंद हुआ कुल्टी कारखाना : मीनाक्षी
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी चंडी चटर्जी के समर्थन में नियामतपुर न्यू रोड में एक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें नंदीग्राम विधानसभा से माकपा प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी (Minakshi Mukherjee) ने सभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा एनडीए की सरकार के शासन में कुल्टी इस्को कारखाना को बंद कर दिया गया।
वही तृणमूल पर हमला करते हुये कहा कि यूपीए की सरकार में कुल्टी में पानी आपूर्ति के लिये भेजी गयी 133 करोड़ रूपये को उज्जवल चटर्जी ने कोर्ट में मामला कर लौटाने का काम किया है। उन्होंने ने कहा कि बीते पंचायत चुनाव में तृणमूल ने किसी प्रत्याशी को नामांकन नही करने दिया।अब नंदीग्राम के बूथ पर बैठ कर लोगों को मतदान नही करने दिया।संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी चंडी चटर्जी के नेतृत्व में ही कुल्टी का विकास संभव है। उन्होंने लोगों से संयुक्त मोर्चा को वोट देने की अपील की।