ASANSOLLatestWest Bengal

Breaking : बिकास मिश्रा को मिली अंतरिम जमानत

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल हज़ारो करोड़ के कोयला तस्करी  मामले में सीबीआई रिमांड पर गए आरोपित बिकाश मिश्रा को 19 अप्रैल 2021 को सीबीआई कोलकाता  निज़ाम पैलेस में सीबीआई (CBI) ने बिकास मिश्रा एवंग कुख्यात कोयला तस्कर लाला उर्फ अनूप माझी LALA को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही थी तभी बिकाश मिश्रा (Bikash Mishra) की तबियत बहुत खराब हो गयी एवंग उन्हे चिकित्सा के लिए सीबीआई ने कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है बुधवार को सीबीआई को बिकाश मिश्रा की रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश करना था

बुधवार को ही आसनसोल अदालत के वकील COVID को लेकर 27 अप्रैल तक सीज़ वर्क पर है ऐसी परिस्थिति में सीबीआई के वकील राकेश कुमार ने कोर्ट को बताया कि बिकाश मिश्रा की तबियत खराब होने से सीबीआई ने उन्हे हॉस्पिटल में एडमिट कराया है वकीलों के सीज़ वर्क के बावजूद बचाव पक्ष के वकील सोमनाथ चटोराज ने सीबीआई जज जय श्री बनर्जी को बताया कि उनके मुवक्किल बिकाश मिश्रा की तबियत बहुत खराब है एवंग उसे अंतरिम जमानत दी जाए इसके बाद दोनों पक्षों के सहमति एवंग सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आसनसोल सीबीआई जज ने बिकाश मिश्रा को 3 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी एवंग डायरेक्शन दिया कि यदि 3 सप्ताह के भीतर बिकाश मिश्रा की तबियत ठीक हो जाती है तो उसे सीबीआई फिर पूछताछ के लिए निज़ाम पैलेस बुला सकती है

इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई 2021 को फिर होगी एवंग उसकी ज़मानत अर्ज़ी पर फिर से उस दिन सुनवाई होगी सनद रहे कि 1 माह पहले दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने बिकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया था एवंग वह तिहार जेल में बंद था प्रोडक्शन वारंट के आधार पर सीबीआई ने कोयला तस्करी मामला संख्या 22/20 में बिकाश मिश्रा को ट्रांजिट रिमांड पर 15 अप्रैल 2021 को दिल्ली से लाकर आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश कर 7 दिनके पुलिस रिमांड पर लिया था गौरतलब हो कि बिकाश मिश्रा का भाई बिनय मिश्रा जो राज्य युवा टीएमसी महासचिव है एवं उनके तार राज्य के तमाम  नेता एवंग नौकरशाहों से जुड़ा है जो फरार चल रहा है एवं उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है

सीबीआई उसे तलाश रही है उसके दुबई सिंगापुर मलयसिया अथवा यूरोप में छिपे होने की संभावना है।  लाला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से मिली न्यायिक कवच पहनकर बच रहा है जिसके कारण सीबीआई उसे 27 अप्रैल तक अरेस्ट नही कर सकती है फिलहाल लाला सीबीआई की देख रेख में अपने साल्ट लेक कोलकाता के सेक्टर 1 वाले मकान में है एवं सीबीआई के बुलाने पर वह पूछताछ के लिए निज़ाम पैलेस में हाज़िर होता है

Leave a Reply