जिले में एक्टिव मरीज 4 हजार के पार, हाउसिंग, डिसरगढ़ के एक-एक की मौत
बंगाल मिररर, आसनसोल(Asansol News) : पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना लगातार रिकार्ड बनाकर कहर बरपा रहा है। बीते 24 घंटे में करीब 643 संक्रमित पाये गये तथा दो की मौत हो गई हैं। शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन Corona Bulletin के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जिले में अब तक का सर्वाधिक 643 संक्रमित एक दिन में पाए गए तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई।
अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 22699 पहुंच गई है। वहीं अब तक 18 हजार 971 संक्रमित स्वस्थ हुए है। 187 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 4184 पहुंच गई है। बीते 4 दिन में सात लोगों की मौत जिले में हो चुकी है। वहीं चार दिन में ढाई हजार से अधिक संक्रमित पाये गये हैं।
शिल्पांचल में कल हुई तीन की मौत
शुक्रवार को आसनसोल महकमा में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर हाउसिंग निवासी 58 वर्षीया महिला को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं कुल्टी के डिसरगढ़ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को बुखार, सर्दी खांसी एवं सांस लेने में परेशानी को देखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसे दुर्गापुर के सनाका अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी। बांकुड़ा के शालतोड़ निवासी 64 वर्षीय व्यवसाय बराकर में एक किराए के घर में रहते थे। बीते तीन-चार दिनों से बुखार, सर्दी खांसी एवं सांस लेने में परेशानी होने के कारण आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना जांच की गई थी। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
जिला प्रशासन ने फिर से सेफ होम चालू किया
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मरीजों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने फिर से सेफ होम चालू किया है। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में बेड की काफी कमी हो गई है। अस्पतालों पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न इलाकों में कुल 400 बेड का सेफ होम चालू किया है।
जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आसनसोल क्षेत्र में 300 एवं दुर्गापुर क्षेत्र में 100 बेड के सेफ हाउस बनाए गए है। आसनसोल में ईएसआइ हॉस्पिटल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में 80 बेड का सेफ हाउस बनाया गया , जिसे गुरुवार से चालू कर दिया गया हैं। बीएनआर स्थित आसनसोल नगर निगम गेस्ट हाउस में 50 बेड का सेफ हाउस 27 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा।
श्रीनगर कम्युनिटी सेंटर आसनसोल में 30 बेड, आसनसोल इंडोर स्टेडियम में 40 बेड, गुरु गोपीराम कैंसर अस्पताल सीतारामपुर में 40 बेड, श्रीपुर हाईस्कूल जामुड़िया में 30 बेड, रानीगंज के माइनिंग कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में 30 बेड, दुर्गापुर स्थित बोकारो हॉस्टल में 50 बेड एवं चेस्ट वार्ड डीएसपी मेन हॉस्पिटल में 50 बेड के सेफ हाउस बनाए गए हैं। सभी को 27 अप्रैल के अंदर चालू कर देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रेलवे, ईसीएल तथा केन्द्रीय अस्पतालों में भी बेड वृद्धि करने का निर्देश दिया गया है।