ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बाइक रैली निकाल रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस पर लाठी चटकाने का आरोप, तनाव

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर (Asansol News): चुनाव आयोग की रोक के बावजदू आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र के बर्नपुर  में प्रचार अभियान के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस की ओर से देर शाम बाइक रैली निकाले जाने के दौरान प्रांतिक क्लब के समीप पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान टकराव की स्थिति पैदा होने पर पुलिस ने लाठी चटकाई, ।

तृणमूल कांग्रेस कर्मियों का आरोप है की हीरापुर थाना प्रभारी राहुल देव मंडल और टॉउन बाबू के नेतृत्व में लाठी चार्ज किया गया।  इस लाठीचार्ज के दौरान पांच तृणमूल कांग्रेस कर्मी में गोराचंद बाउरी, अरूप केवरा, बाबुल बोस, अंकुर घोष, सुब्रत हाजरा सहित आदि को लाठी लगी। इस दौरान कुछ के गंजी भी फाड़ दिया गया। सूचना पाकर तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, प्रत्याशी सायोनी घोष पहुंचे। टीएमसी कार्यालय में  उत्पल सेन, पूर्णेन्दु चौधरी, राखी सेन सहित आदि ने बैठक की और इस पर चर्चा हुई की कार्यकर्ताओं को फिलहाल शांत रहने के लिए कहा गया।


  प्रत्याशी सायोनी घोष ने कहा की हमारे कार्यकर्ता बाइक रैली निकली जिसपर लाठी चार्ज की की गई है। यह गलत है। चुनाव प्रचार अभी खत्म हुआ है मेरा साइलेंट पीरियड शुरू हो गया है। अब लोगों के ऊपर सब छोड़ दिया हैं। इसमें देखना होगा की पुलिस, सेंट्रल फ़ोर्स और चुनाव आयोग की क्या भूमिका है। यहाँ एक दबाव बनाने की कोशिश किया जा रहा है। लोग इसका जबाब 26 अप्रैल को चुनाव में देंगे। वहीं थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल ने कहा कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया। बाइक रैली पर रोक थी, वह लोग रैली निकाल रहे थे। पुलिस ने उन्हें रैली निकालने से मना किया। 

Leave a Reply