जिले के आधे से अधिक बूथ संवेदनशील, केंद्रीय बल रहेंगे तैनात सभी बूथों पर
मतदाताओं के लिए मास्क रहेगा अनिवार्य, बूथ पर मिलेंगे सिर्फ दास्ताने
बंगाल मिरर, आसनसोल : जिले के नौ विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को होनेवाले चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जिले के पांच डीसीआरसी से इवीएम एवं मतदान कर्मी भेजे जायेंगे।
डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि जिले में 9 सीटों पर 64 प्रत्याशियों के लिए 22 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। जिले मेंं 3064 बूथ संवेदनशील है। इसमें आधे से अधिक संवेदनशील है। वहीं सभी बूथों पर केन्द्रीय बल रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। मतदान बूथ पर सिर्फ एक दास्ताना दिया जायेगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के पुलिस पर्यवेक्षक मैनुल इस्लाम, सामान्य पर्यवेक्षक राजेश कुमार त्यागी ने पश्चिम बर्द्धमान एवं बीरभूम सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पश्चिम बर्द्धमान जिला एक नजर में
कुल विधानसभा क्षेत्र – नौ, कुल प्रत्याशी – 64 ,कुल मतदान बूथ 3064, मुख्य मतदान बूथ – 2446, सहायक मतदान बूथ – 618कुल सेक्टर – 204,कुल मतदाता -22,35,816,पुरुष मतदाता – 1148625,महिला मतदाता – 1087144,अन्य मतदाता – 47,कुल मतदान कर्मी – 14095