55 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, आसनसोल में भाजपा, पांडवेश्वर में तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में दोपहर 1:00 बजे तक 50 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका था वही 2:00 बजे तक 55 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ । पांडवेश्वर को छोड़कर अन्य सभी विधानसभाओं में 50 या उससे अधिक प्रतिशत मतदान हुआ है पांडवेश्वर में मात्र 33.8 फ़ीसदी मतदान दोपहर 1:00 बजे तक हुआ था।
मतदान के दौरान अभी तक कोई बड़ी शांति है अनहोनी की घटना सामने नहीं आई है छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पांडवेश्वर में केंद्रीय बलों पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का आरोप लगा है. कमल के पोलिंग एजेंट कृष्णेन्दू चटर्जी को बेरहमी से पीटने का आरोप केंद्र वालों पर लगाया जा रहा है वही आसनसोल उत्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप तृणमूल पर लगा है
तृणमूल पर आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कन्यापुर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया गया। घटना की सूचना पाकड़ भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु मुखर्जी मौके पर पहुंचे। जब वह कन्यापुर मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय बलों के साथ वहस होने लगी।
भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में 25-30 लोग आए और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। इस संबंध में कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक सुबह से बूथ पर हंगामा करने की कोशिश कर रहे है। भाजपा के दो समर्थकों को बिना किसी कारण तृणमूल के 25-30 लोगों ने मिलकर पीटा है। इसकी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि वोट गणतंत्र का एक उत्सव होता है