जिले में 72.3 फीसदी मतदान, पांडवेश्वर में सर्वाधिक, आसनसोल उत्तर-कुल्टी में सबसे कम
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चम बर्द्धमान जिले में बीते 2016 की तुलना में काफी कम मतदान हुआ। सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को अंतिम आंकड़े जारी किये गये। जिले में कुल 72.3 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक पांडवेश्वर में 76.47 फीसदी तो सबसे कम कुल्टी में 69.14 तथा आसनसोल उत्तर में 69.21 फीसदी मतदान हुआ।
वहीं आसनसोल दक्षिण में 70.36, बाराबनी में 72.85, दुर्गापुर पश्चिम में 72.6, दुर्गापुर पूर्व में 74.48, जामुड़िया में 74.84तथा रानीगंज में 72.18 फीसदी मतदान हुआ। गौरतलब है कि 2016 में जिले में 77 फीसदी मतदान हुआ था।
अब कम मतदान का चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ता है यह तो 2 मई को ही पता चल पायेगा।