ASANSOL

आसनसोल जिला कोर्ट में 5 मई तक कार्य बंद

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को वकीलों की एक बैठक रखी गई। बैठक में सबकी आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 5 मई तक आसनसोल जिला अदालत में वकीलों की सिजवर्क लगातार जारी रहेगी। वहीं 5 मई को दोबारा बैठक कर स्थिति को देखते हुए उक्त मामले पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Asansol court

ज्ञात हो कि आसनसोल जिला कोर्ट में इसके पूर्व 27 अप्रैल तक वकीलों ने अपना सिजवर्क जारी रखा था। मंगलवार को उक्त सिजवर्क के मामले पर फैसला होना था। इसके बाद सबकी रजामंदी से यह निर्णय लिया गया कि 5 मई तक उनकी सिज्वर्क जारी रहने वाली है। वहीं वर्तमान समय में कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो आगामी 21 मई तक जारी रहने वाली है।

सनद रहे कि कोरोना वायरस महामारी से लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण शिल्पांचल का हर वर्ग काफी चिंतित है। उक्त मामले को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि 5 मई के बाद भी अगर हालात में सुधार नहीं आया तो हो सकता है कि यह सिजवर्क और भी बढ़ा दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *