क्या हुआ डॉक्टर सुनील गुप्ता के साथ कि बताना पड़ा कि वह जिंदा है
बंगाल मिरर, आसनसोल: क्या हुआ डॉक्टर सुनील गुप्ता के साथ कि बताना पड़ रहा कि वह जिंदा है । आसनसोल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुनील गुप्ता को लेकर पूरे शिल्पांचल में मंगलवार को अफवाह फैली रही। इस अफवाह के कारण लोग परेशान हुए। जिसके बाद डॉ गुप्ता को वीडियो संदेश जारी कर बताना पड़ा कि वह ठीक-ठाक है और जिंदा है।
डॉ गुप्ता के करीबी मित्र एवं आरएलके नर्सिंग होम के मालिक राकेश केडिया ने बताया कि डॉ गुप्ता एवं उनकी पत्नी कोरोनावायरस संक्रमित हो गए थे । जिसके बाद उनका इलाज कोलकाता में चल रहा था । वह लोग कोलकाता से स्वस्थ होकर वापस भी लौट आए ।
लेकिन इसी बीच पूरे शहर में अफवाह फैला दी गई कि उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है । जिसके बाद उनके पास हजारों की संख्या में फोन आने लगे। इसके बाद उन्होंने डॉ गुप्ता एवं पत्नी का वीडियो संदेश मंगाया और उसे सोशल मीडिया पर जारी किया ताकि लोगों के बीच अफवाह दूर हो।