ACRT कोरोना संक्रमित व्यक्ति या परिवार को निशुल्क भोजन देगी
बंगाल मिरर, आसनसोल: ACRT कोरोना संक्रमित व्यक्ति या परिवार को निशुल्क भोजन देगी। संकट की इस घड़ी में आसनसोल से चिरकुंडा तक के कोरोना संक्रमित व्यक्ति या परिवार को निशुल्क भोजन देने का बीड़ा उठाया है आसनसोल चिवलरी राउंड टेबल इंडिया ने।
संस्था की ओर से बताया गया कि इस तरह के जो भी लोग है, वह हमे 12 घंटे पहले सूचित करें, वह लोग उनके घर तक भोजन पहुंचा देंगे। शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वह भी पूरी तरह से निशुल्क। आसनसोल से चिरकुंडा तक के जो भी संक्रमित या संक्रमित परिवार है ।वह इसका लाभ उठा सकते हैं।