Breaking: बंगाल में आंशिक Lockdown, शॉपिंग मॉल, बार, रेस्टोरेंट, जिम बंद, बाजार खुलने का समय हुआ निर्धारित
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: Breaking: शॉपिंग मॉल, जिम बंद, बाजार खुलने का समय हुआ निर्धारित। करुणा के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से भी विभिन्न स्तर पर पाबंदियां लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य में शॉपिंग मॉल सभी तरह के सभागार स्विमिंग पूल, बार, रेस्टोरेंट, स् स्पोर्ट्स कंपलेक्स और जिम को बंद करने का निर्देश दिया गया है वहीं बाजारों और हॉट को भी नियंत्रित किया गया है सुबह 7:00 से 10:00 और दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक की बाजार और हॉट खुलेंगे इस दौरान सिर्फ किराना और दवा दुकानों को छूट मिलेगी।
इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं को छूट रहेगी रेस्टोरेंट या बार से ऑनलाइन डिलीवरी हो सकेगी इस निर्देश का पालन ना करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी