ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKAR

कुछ देर में शुरू होगी मतगणना, इंजीनियरिंग कालेज छावनी में तब्दील

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले की नौ विधानसभा सीट की  मतगणना अब कुछ देर में शुरू होगी। इसके लिए जिले में दो मतगणना स्थल बनाए गये हैं  सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी। आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, कुल्टी, बाराबनी तथा जामुड़िया विधानसभा की मतगणना होगी। वहीं दुर्गापुर लॉ कॉलेज में रानीगंज, पांडवेश्वर, दुर्गापुर पूर्व तथा दुर्गापुर पश्चिम की मतगणना होगी। मतगणना के लिए सबसे कम टेबल पांडवेश्वर में रहेंगी। हालांकि सबसे अधिक 21 राउंड की गणना पांडवेश्वर में ही होगी। वहीं सबसे कम 16 राउंड की गणना बाराबनी विधानसभा की होगी।

इस बार पोस्टल बैलट की संख्या अधिक होने के कारण शुरुआती रुझान आने में थोड़ा विलंब हो सकता है। डीआइसीओ अजीजुल रहमान ने बताया कि पांडवेश्वर में 14 टेबल, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, कुल्टी तथा बाराबनी में 20-20 टेबल पर मतगणना होगी। जामुड़िया के लिए 18 टेबल रहेंगी। वहीं पोस्टल बैलट की गिनती के लिए एक-एक हाल रहेगा।

पोस्टल बैलट के लिए सभी विधानसभा में 6-6 टेबल होंगे। प्रत्येक टेबल पर राजनीतिक दल के एक-एक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 200 मीटर पहले ही किसी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। जहां सशस्त्र पुलिस एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर केंद्रीय बल तैनात रहेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मतगणना केंद्र जाने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। जिसमें राजनीतिक दल के प्रत्याशी, राजनीतिक दल के एजेंट, मतगणना कार्य में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी आदि है। जिनकी जांच पॉजिटिव आई है, वह मतगणना स्थल पर नहीं प्रवेश कर सकेंगे।


कहां कितने राउंड की गणना

जिले की नौ विधानसभा सीटों की मतगणना 16 से 21 राउंड में संपन्न होगी। बाराबनी में 16 राउंड, जामुड़िया में 17 राउंड, कुल्टी, रानीगंज तथा दुर्गापुर पूर्व में 18-18, आसनसोल उत्तर तथा दुर्गापुर पश्चिम में 19-19,आसनसोल दक्षिण में 20 तथा पांडवेश्वर में 21 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।.

किस विधानसभा में कितने बूथ

जिले की नौ विधानसभा के कुल 3064 बूथों पर मतदान हुआ था। इसमें पांडवेश्वर में 286, दुर्गापुर पूर्व में 350, दुर्गापुर पश्चिम में 363, रानीगंज में 346, जामुड़िया में 303, आसनसोल दक्षिण में 384, आसनसोल उत्तर में 380, कुल्टी में 344 तथा बाराबनी में 308 बूथों पर हए मतदान की गणना होगी। वहीं 15 हजार के करीब पोस्टल बैलट की गणना की जानी है। इस बार दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों तथा मीडिया कर्मियों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया था।

Leave a Reply