ASANSOLKULTI-BARAKAR

पुनर्वास की मांग पर बेगुनिया कोलियरी में धरना-प्रदर्शन

पुनर्वास के बिना उच्छेद नहीं : सिन्टू 


बंगाल मिरर, साबिर अली, बराक
र : बेगुनिया कोलियरी के समक्ष कोड़ा पाड़ा भुईया पाड़ा जो 60/70 वर्ष से रह रहे लोगो को ECL मैनेजमेंट सेक्रेटी फोर्स को लेकर जबरन खाली कराने के खबर सुनते ही पश्चिम बंगाल के राज्य अध्यक्ष सिन्टू कुमार भुईया एवं सम्भु भुईया, राकेश दुसाद, जीतू भुईया, पबन भुईया के नेत्रित में सैकड़ो लोगो के साथ बेगुनिया कोलियर के एजेंट ऑफिस के समक्ष घंटो धरना प्रदर्शन किया गया। 

कोविड के नियमों सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए घंटो देर बाद बेगुनिया कोलियरी के एजेंट साहेब के समक्ष ग्रामीणों के फरियाद को रखा गया और बताया गया कि यह जो मज़दूर कोलियरी  सरकारीकरण के समय जब खदानों के नाम से लोग दूर भागते थे तब तब इनके पूर्वजो ने अपने प्राणों के आहुति देकर इस कोलियरी के शुरुआत में योगदान किया था अपने घोर परिश्रम से राष्ट्रीयकरण से लेकर महारत्न तक पहुचाया थे आज उनके विधवा पत्नी या लाचार बेटे बेटी को जो महारत्न कम्पनी झुगी झोपड़ियो में रह रहे लाचारों में जबरन घर से बेघर करने के का प्रयाश कर रहा है।

 मैनेजमेंट को राज्य अध्यक्ष सिन्टू कुमार भुईया ने कहा कि बिना घर मुहैया कराए बिना किसी भी गरीबो मज़दूरों के असहाय को घर से बेघर करना बरदास्त नहीं करेंगे पुनः अगर किसी भी तरह से शक्ति पूर्वक खाली कराने का कोशिश किया गया तो पुरे ECL के सभी कोलियरी पर भुइया समाज उत्थान समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *