ASANSOLBusiness

उद्योगपति सह बिल्डर सुबीर घोष का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल: उद्योगपति सह बिल्डर सुबीर घोष का निधन. शिल्पांचल के उद्योगपति सह बिल्डर सुबीर घोष का निधन होने से व्यवसायियों में शोक की लहर है. वह बिल्डर होने केेे साथ ही सीमेंट कारखानाा के मालििक थे । वह करीब 2 सप्ताह पहले कोरोना की चपेट में आए थे । उनका इलाज रानीगंज के अस्पताल में चल रहा था। वहां से स्थिति बिगड़ने पर दुर्गापुर के अस्पताल मेंें भर्ती जहां कल रात उनका निधन हो गया।

Subir ghosh file photo

उनके निधन पर सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव रवि मित्तल, पवन गुटगुटिया, क्रेडाई के सुब्रत चटर्जी, बिनोद गुप्ता, आशीष पटेल, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, पीबीडीसीसीआइ के जगदीश बागड़ी, मर्चेंट चेंबर के महावीर शर्मा, निखिलेश उपाध्याय, युवा नेता चंकी सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है

Leave a Reply