ASANSOLKULTI-BARAKAR

पशु चारा के आड़ में ले जाया जा रहा लाखों का शराब कुल्टी पुलिस ने किया जब्त

अरुणाचल ले जाया जा रहा था 700 कार्टून शराब

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  कुल्टी पुलिस आज तडके सुबह डिसडगड नदी पुल के निकट ट्रक भरे अंगेजी सराब सहित ट्रक को जब्त किया घटना के सम्बंध में आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के कुल्टी एसीपी ओमर अली मोल्लाह ने सकतोड़िया फाड़ी में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ट्रक चालक ने बीते रात किसी अन्य चालक से ट्रक लेकर अरुणाचल प्रदेश डिलवरी देने जा रहा था

इसी बीच गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ा उन्होंने बताया कि ऊक्त शराब हिमाचल प्रदेश में बिक्री ना करने का लेबल लगा हुआ है । उन्होंने बताया कि ट्रक में चालान मागने पर ड्राइवर ने चालान दिखाया जिसमे कैटल फूड लिखा हुआ है बरामद शराब लगभग 5 लाख का बताया गया और 700 काटून जिसमे 750 एमल और 180 एमल कि बोतले लदी थी । पुलिस ने सिर्फ 220 कार्टून को उतारा, बाकी ट्रक पर ही रहने दिया था। हालांकि पुलिस ने सारा शराब जब्त किया।

पुलिस गिरफ्तार चालक से और जानकारी लेरहे है । कि ऊक्त शराब की सरगना कौन है यह तस्करी कब से होरही है । मालूम हो कि शराब तस्करों ने टैक्स की चोरी के उदेश्य से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जारहे थे मालूम हो कि कुछ माह पूर्व सलानपुर थाना अंतर्गत गात भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद हुई थी। इस अवसर पर कुल्टी थाना आयसि असीम कुमार मजूमदार ,बराकर फाड़ी प्रभारी रबिन्द्र नाथ दुलई ,सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी संदीप दास, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अब्दुल अहसान उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *