ASANSOLLatestWest Bengal

Breaking : सीपी, डीसी समेत 27 IPS का तबादला, नये सीपी अजय ठाकुर


बंगाल मिरर, एस सिंह, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : चुनाव परिणाम आते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस महकमा में फेरबदल शुरू कर दिया। सुबह ही वीरेन्द्र को फिर से डीजीपी बनाये जाने के बाद शाम में 27 आईपीएस IPS अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी कर दिया गया। आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नये सीपी अजय ठाकुर बनाये गये। मितेश जैन को कंप्लसरी वेटिंग में भेज दिया गया। वहीं डीसी सेंट्रल इशानी पाल को कृष्णानगर का एसपी बनाया गया। चंदननगर, सिलीगुड़ी के भी पुलिस आयुक्त बदले गये।

देखें अधिकारियों की सूची

Leave a Reply