ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKAR

जामुड़िया, रानीगंज में सेफ होम, कोरोना से बचाव पर जोर : अमरनाथ

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम में चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गई। इस दौरान कोरोना की रोकथाम पर जोर दिया गया। बैठक में  बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा, दिव्येंदु भगत, मीर हासिम,अंजना शर्मा मौजूद थे ।

चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं सदस्य अभिजीत घटक ने कहा कि कोरोना से निपटना हमारी प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न स्तर से प्रयास किये जा रहे है। नगरनिगम द्वारा पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मरीजों के इलाज के लिए सेफ होम बनाए जा रहे है। शीघ्र ही रानीगंज एवं जामुड़िया में सेफ होम चालू किए जाएंगे।

read also हिंसा में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा, बाहर से आनेवाले का आरटी-पीसीआर जांच जरूरी : मुख्यमंत्री

इसके लिए जामुड़िया में नजरूल शतवार्षिकी भवन तथा रानीगंज में वूमेंस प्रशिक्षण केंद्र भवन को चिन्हित किया गया है। यहां 20-20 बेड का सेफ होम होगा। स्वास्थ्य विभाग से यहां चिकित्सक एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को कहा गया है। आसनसोल में ईएसआइ अस्पताल और इंडोर स्टेडियम में सेफ होम बनाया गया है।  विभिन्न हिस्सों में सैनिटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है।

Leave a Reply