KULTI-BARAKAR

कोरोना से बचाव के लिए बराकर चैंबर ने बांटे मास्क

बंगाल मिरर, संजीव यादव,  बराकर : कोरोना मुक्त करने के लिए शुक्रवार को बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शहर में लगभग एक हजार मास्क का वितरण किया गया । कांटन कपड़ें का हरा रंग का बना मास्क को लेने के लिए बेगुनिया बाजार, डीसरगढ़ रोड, हनुमान चढ़ाई, बसस्टैंड, स्टेशन रोड में लोगों की भारी भीड़ थीं ।  

  इस संबंध में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहां कि हमलोगों का उद्देश्य है कि बराकर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं रहे । उन्होंने कहां कि असंगठित क्षेत्र की बहुत सी महिलाएं जो मास्क नहीं खरीद पा रही है जो घर का खाना बनाने, साफ सफाई का काम करती है । वैसी महिलाओं को भी मास्क का वितरण किया जा रहा है ।

कोरोना स्थिति गंभीर होने पर चैंबर और भी कइ योजनाओं पर विचार कर रहा है । जिससे जरूरत मंद लागों को कोई परेशानी नहीं हो ।     कोरोना के लेकर एक चार दिनों से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पिछले साल भी कोरोना को लेकर हजारों अप्रवासी मजदूरों को डीबूडीह चेकपोस्ट पर मास्क, सेनेटाइजर और भोजन की मुफ्त व्यवस्था की गई थी । जिसमें स्थानिय प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला ।

Leave a Reply