ISP से आक्सीजन भेजा गया द. 24 परगना
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL के बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट (ISP) से 21.83 टन आक्सीजन दक्षिण 24 परगना के लिए भेजा गया। आईएसपी से दो टैंकरों के माध्यम से लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया।













विदित हो कि मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए सेल के आइएसपी व डीएसपी दोनों संयंत्रों ने मिलकर अप्रैल 2021 में 1990 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलग- अलग राज्यों में पहुंचाकर महामारी से लड़ने में मदद की है। जिसमें से कुल 1600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बंगाल को मुहैया कराई गई है। दोनों संयंत्रों से अगस्त 2020 से अब तक 8500 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का वितरण किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त आइएसपी की ओर से जागरूकता अभियान, सेफ होम का निर्माण, कोविड वार्ड की व्यवस्था, टेस्टिंग, मेडिकल किट का वितरण, टीकाकरण अभियान आदि के द्वारा हर मोर्चे पर जंग जारी है। आइएसपी एवं डीएसपी के सीईओ एवी कमलाकर ने कोविड को मात देने के लिए सेल के दोनों संयंत्रों की प्रतिबद्धता दुहराते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

