पुलिस पर हमले के मामले में युवा टीएमसी नेता को नहीं मिली जमानत, फिर रिमांड पर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : पुलिस पर हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा देने के मामले में पुलिस ने राजा खान को पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड की समाप्ति पर उसे रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अधिकारी ने मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुनः पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से कर ली। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुनः पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस के अधिकारी आरोपी को दोबारा अपने साथ थाना ले गये।


Read Also पुलिस पर हमले में युवा टीएमसी नेता रिमांड पर, टीएमसी नेता को जेल
बताया जाता है कि बीते तीन दिन पहले सलानपुर थाना के कल्यानेश्वरी फांड़ी क्षेत्र में वाहन खरीद को लेकर सालानपुर थाना अंतर्गत कल्यानेश्वरी निवासी दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के दौरान युवा तृणमूल जिला नेता राजा खान उर्फ शाहबाज़ पर बादल के मां, पिता एवं बहन पर हमला की शिकायत पाकर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची थी। वहीं राजा खान को गिरफ्तार कर ले जाने के क्रम में तभी कुछ लोगों ने पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाई थी। इसके साथ ही कल्यानेश्वरी फांड़ी प्रभारी पर भी कथित रूप से हमला कर दिया गया था। इस मामले में राजा खान, तृणमूल नेता औरंगजेब खान उर्फ बूढ़ा खान समेतसमेत 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।