ASANSOL

आसनसोल बाजार में गुंडागर्दी, महिला ग्राहक को पीटा

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल: आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के सामने एक दुकानदार ने एक महिला ग्राहक द्वारा सामान नहीं खरीदने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। मौके पर महिला के बच्चे को दुकानदार ने पीट दिया। महिला ने अपने परिजन को इसकी सूचना दी। मौके पर महिला के परिजन पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी लेकर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के आने के बाद दुकान के आसपास की सभी दुकानें बंद हो गयीं। घटना स्थल पर दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। वहीं मौका का फायदा उठाकर दुकानदार फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार रविवार को एक महिला कपड़ा खरीदने के लिए उक्त दुकान में पहुंची। कपड़ा पसंद नहीं होने के कारण महिला ने कपड़ा नहीं खरीदा।

उसी वक्त दुकानदार और महिला के बीच कपड़ा नहीं खरीदने को लेकर विवाद होने लगा। महिला के साथ उसका बेटा भी गया हुआ था। दुकानदार ने महिला के बेटा को धक्का देकर दुकान से बाहर कर दिया एवं महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। महिला ने इसकी जानकारी फोन के माध्यम से अपने परिजनों को दी।

Leave a Reply