BJP में पुराने कार्यकर्ताओं की औकात नौकरों वाली हुई, सुधा देवी के सनसनीखेज पोस्ट से मचा बवाल
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: BJP में पुराने कार्यकर्ताओं की औकात नौकरों वाली हुई, सुधा देवी के सनसनीखेज पोस्ट से मचा बवाल। भाजपाा नेत्री सुधा देवी द्वारा सोशल मीडिया पर किया गयाा पोस्ट एक बार फिर से सुर्खियों मेंें है वही इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा ल दी है ।
उन्होंने अपने पोस्ट सेे भाजपा नेतृत्व पर जमकर निशाना साधाा है चुनाव से पहले उन्होंने प्रत्याशी चयन को चयन को लेकर सवाल उठाए थे चुनाव के बाद भी टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए थे अब उनके द्वारा यह किया गया यह सनसनीखेज पोस्ट भाजपाा के के लिए परेशानी बढ़ा उनके इस पोस्ट के बाद तरह-तरह के कयास भी लगाए जााा रहे हैं. अब देखना है कि आगे ऊंट किस करवट बैठता है।
पढ़े सुधा देवी द्वारा किया गया पोस्ट
Read Also : जनता की सेवा कैसे की जाती है दीदी से ही सीखा : मलय घटक, शिल्पांचल में खुशी की लहर