ASANSOLKULTI-BARAKAR

मॉर्निंग वाक कर रही महिला से सोने की चेन छीनने के दौरान टूटी, अपराधी आधी चेन लेकर फरार

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अन्तर्गत विष्णु विहार इलाके  मंगलवार की सुबह अपराधी महिला के गले से सोने का आधा चेन लेकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर नियामतपुर इलाके के लोगों में आक्रोश है।

 बताया जाता है कि विष्णु विहार निवासी महिला मंगलवार की सुबह मॉर्निंग कर रही थी। तभी छिनतईबाज दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और उसका सोने की चेन छीनने की कोशिश की। महिला ने उनदोनों को रोकने की कोशिश की। छीना झपटी में सोने की चेन टूट गई। छिनतई बाज  जल्दबाजी में  सोने की आधी चेन लेकर फरार हो गये। सूचना पाकर नियामतपुर फाड़ी को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने जांच की और इलाके के घरों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, पुलिस का दावा है कि जल्द छिनतईबाज गिरफ्त में होंगे। 

Leave a Reply