Brekaing : परासकोल में धँसान से दहशत, काजोड़ा-हरिपुर मार्ग पर परिचालन रोका गया
बंगाल मिरर, अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के परासकोल स्थित मां पद्मावती मंदिर के समीप भू धँसान से जमीन में आई दरार के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धंसान का दायरा लगातार बढ़ने के कारण पद्मावती मंदिर एवं परासकोल गांव बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए काजोड़ा-हरिपुर मुख्य सड़क पर परिचालन बंद कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत देखा जा रहा है।



घटना की सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन धंसान की घटना भयानक रूप ना ले इसे लेकर इसीएल प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि विगत 8 माह पहले एसीएल के इसी काजोड़ा एरिया क्षेत्र अंतर्गत स्थित हरीशपुर गांव में भयंकर भू-धंसान की घटना हुई थी, जिसमें हरीश पुर गांव के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए थे। हरिपुर गांव जैसी घटना इस स्थान पर ना घटे इसे लेकर लोगों के मन में भय देखा जा रहा है।
कोरोना संकट के बीच सादगी से मनी ईद, मंत्री मलय, अभिजीत ने लोगों से मिल दी बधाई