चितरंजन में रेलवे कर्मी को गोलियों से किया छलनी, हत्या से इलाके में दहशत
बंगाल मिरर, काजल मित्रा, चित्तरंजन : गोलियों से छलनी एक रेलकर्मी का शव मिलने से चित्तरंजन रेलवे शहर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई । वह शाम को अपनी मारुति कार से घर से निकला और वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने सुबह उसका शव चित्तरंजन रेलवे सिटी फायरिंग रेंज के सामने बरामद किया। चालक की सीट पर बैठे मृतक आनंद कुमार भट (48) रेलवे कर्मचारी होने के साथ ट्यूशन पढ़ाते थे। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर कई गोलियां मारी गई हैं।
शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का अभी तक पुलिस को पता नहीं चला है। हालांकि क्षेत्र के लोग थोड़े डरे हुए हैं । क्योंकि चित्तरंजन क्षेत्र में एक साल में करीब 6 हत्याएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।