ASANSOLASANSOL-BURNPUR

सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ठंडे पानी की मशीन का मंत्री ने किया उद्घाटन, बांटे मास्क, सैनिटाइजर

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ़ से मास्क,सैनिटाइजर, पीपीई किट वितरण के साथ ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन किया गया। राज्य के कानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन किया। रविवार के दिन आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत छिन्मस्तिका निचुपाड़ा स्थित रामकृष्णापल्ली उनयन समिति क्लब में सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ़ से कोरोना जागरूकता  कार्यक्रम आयोजन किया गया।

जिसमें सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य रंजीत सिंह देओल के परिवार ने अपने माता पिता स्वर्गवासी पिता हरनाम सिंह और माता सरन कौर की याद में ठंडे पानी की मशीन को यहा पर दान के रूप में दिया। जिसका उद्घाटन मंत्री मलय घटक  ने किया। इस मौके पर  आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सदस्य अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, समाजसेवी देवेन्द्र सिंह बेदी, पवन प्रमाणिक बांगी आदि मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने एक गिलास पानी पी कर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर गुरमीत सिंह सलूजा ने मास्क,पी पी ई किट, सेनेटाइजर दिये जिसको मंत्री मलय घटक ने लोगो के बीच बाटे।

इससे पूर्व मंत्री मलय घटक को फूलो का गुलदस्ता, माला ,साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सिख वेलफेयर सोसायटी हमेशा मानवता की सेवा करती आई है यह हमलोगों का 10 वी ठंडे पानी की मसीन का कार्यक्रम था साथ मे ऑक्सीजन, मेडिसिन, सहित अन्य मानवता की सेवा कोरोना काल के लिए तत्पर रहते है,

सिख वेल्फेयर सोसायटी शिल्पांचल सहित पूरे जिले में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही

मंत्री मलय घटक ने कहा कि सिख लोग हमेसा सामाजिक कार्यक्रमो में आगे रहते है खास कर के जब कोई मुसीबत महामारी अति है तो सिख लोग हमेशा बढ़ चढ़ के सेवा करते है बिना जात पात के सिख वेल्फेयर सोसायटी शिल्पांचल सहित पूरे जिले में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है इस तरह का कार्यक्रम करती रहे हम पूरी तरह से सिख वेलफेयर के साथ है जो भी कार्य हो हम सामाजिक कार्यक्रम में जरूर सहायता करेंगे, कार्यक्रम में प्रितपाल सिंह, बिलू सिंह, हरजीत सिंह मक्कड़, गुरदीप सिंह डांग, जसपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

read also रक्तसंकट दूर करने के आगे आई तृणमूल, बर्नपुर में रक्तदान शिविर

Leave a Reply