Breaking : Narada Case में नाटकीय मोड़ नेताओं के अंतरिम जमानत पर रोक, बुधवार तक जेल में रहेंगे
बंगाल मिरर, एस सिंह : Narada Case में नाटकीय मोड़ नेताओं के अंतरिम जमानत पर रोक। नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए ममता सरकार के दो मंत्रियों की फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी तथा विधायक मदन मित्रा एवं कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
सीबीआई विशेष अदालत द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई का निर्देश दिया है। बुधवार तक उन्हें जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि 3 तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सुबह से ही पूरे राज्य भर में आंदोलन चल रहा था। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 घंटे तक सीबीआई कार्यालय में बैठी रही।
वर्चुअल सुनवाई में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारों की अंतरिम जमानत मंजूर कर दी थी जिसके बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत के आदेश को खारिज कर दिया और बुधवार को मामले की सुनवाई का निर्देश दिया है तब तक चारों को जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है ।