ASANSOL

गोपाल शरण की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित चीफ इंस्पेक्टर टिकट कार्यालय में सोमवार को कोरोना संक्रमण से मृत टीटीआई गोपाल शरण की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गोपाल शरण की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।श्रद्धांजलि सभा में स्टेशन मैनेजर आरके सिंह, डिप्टी स्टेशन मैनेजर पीके सिंह, मलय मजूमदार सहित अन्य उपस्थित थे।


सनद रहे कि कोरोना संक्रमित गोपाल शरण बीते 11 मई को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वह बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे। उनका इलाज पटना अस्पताल में चल रहा था। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। वहीं इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार में सुख शांति की कामना की गई। 

Leave a Reply