ASANSOL

CBI की कार्रवाई घोर निंदनीय : झा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स सचिव शम्भु नाथ झा ने कहा किजिस राज्य में कोरोना का आतंक हो और आतंक के चलते 15 दिन का लाकडाउन लगाया गया हो । उस वक्त जनप्रतिनिधियों का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है और सरकार के ऊपर एक बहुत ही बड़ी जिम्मेवारी आ जाती है कि वो अपने जनगण को किस तरह स्वस्थ रखते हुए उनके लिए इस महामारी में हर तरह का सुविधा मुहैया करा सके ।


इसी बीच CBI के द्वारा पश्चिम बंगाल के चार चार प्रमुख मंत्रियों को हिरासत में लेना कहां तक न्याय संगत लगता है ? ये सभी एक प्रदेश के मंत्री हैं और कहीं भाग कर नहीं जा रहें हैं फिर इस महामारी काल में इन्हें हिरासत में लेने की ऐसी क्या जरूरत पड़ गई ? इससे प्रदेश का माहौल बिगड़ता है और सारे उन्नयन के काम में बाधा श्रृष्टि होती है । जिसका खामियाजा जनगण को ही उठाना पड़ता है ।
मैं अपनी तरफ से इस महामारी काल में इस तरह की कार्रवाई का घोर निन्दा करता हूं एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वो अपने उन्नयनमूलक कार्यों को करतें रहें पश्चिम बंगाल की जनता उनके साथ है ।

Leave a Reply