Narada Case : टीएमसी नेताओं समेत चारों को अंतरिम जमानत
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : Narada Case : सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये टीएमसी नेताओं समेत चारों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी। राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी तथा विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सह पूर्व टीएमसी एवं पूर्व भाजपा नेता शोभन चटर्जी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। टीएमसी नेता मंत्रियों की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे राज्य में हंगामा मचा रहा। टीएमसी नेताओं को जमानत मिलने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई तथा भाजपा पर निशाना साधा।









मुख्यमंत्री 6 घंटे बाद निकली
सुबह 10:45 बजे से शाम 4:45 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह घंटे तक निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में रुकने के बाद निकली। सुबह दो मंत्रियों और एक विधायक की गिरफ्तारी के बाद ममता सबसे पहले फिरहाद हकीम के घर गईं. वहां से सीधे निजाम पैलेस जाती हैं। वहां उन्होंने सीबीआई अधिकारियों से बात की। उन्होंने गिरफ्तारी को अवैध बताया और कहा की उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए।
ममता के निजाम पैलेस में आने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक बाहर जमा थे। उनके साथ अन्य टीेमसी नेता भी निजाम के महल में नजर आए। वहीं बाहर हंगामा चलता रहा। इस दौरान केन्द्रीय बलों पर पथराव, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना के खिलाफ में राज्य भर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।





