अग्निवीणा(बिधान) स्पेशल 21 से नहीं चलेगी
बंगाल मिरर, आसनसोल ः यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए 02341/02342 आसनसोल – हावड़ा – आसनसोल स्पेशल ट्रेन की सेवा 21.05.2021 से लेकर अगली सूचना मिलने तक स्थगित रहेगी। गौरतलब है कि 2020 में लॉकडाउन के बाद से ही ट्रेनों का परिचालन बंद था। करीब एक साल बाद ट्रेन का परिचालन फिर शुरू हुआ था। लेकिन फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने तथा लॉकडाउन की स्थिति से यात्रियों की संख्या कम हो गई है। रेलवे ने 21 मई से आसनसोल-हावड़ा अग्निवीणा स्पेशल यानि बिधान एक्प्रेस का का परिचालन स्थगित कर दिया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)