ASANSOLKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

कपड़ा दुकान खोलने को एक जिले में दो नियम क्यों : शंभूनाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल :  इस लॉकडाउन में प्रशासन के द्वारा एक ही जिले में अलग अलग शहर में अलग अलग नियम देखा जा रहा है । जहां रानीगंज, बराकर एवं नियामतपुर में 12 से 3 बजे तक कपड़ा दुकान खुल रहा है एवं वहीं जब आसनसोल के कपड़े दुकानदार 12 से 3 बजे दुकान खोल रहें हैं तो प्रशासन उन्हें बन्द कराने आ जा रही है । आखिर ऐसा क्यूं ? 

आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा के पास दुकानदारों के द्वारा शिकायत करने पर श्री झा ने डी एम को उनके वाट्सएप पर लगातार दो दिन से शिकायत कर रहें हैं । श्री झा ने इसकी सूचना एडीएम , एडीएम जनरल एवं थाना प्रभारी को दे दिया है । अब देखना है आगे क्या होता है ।  श्री झा ने बताया वो अभी खुद कोरोना महामारी से उबरे हैं नहीं तो खुद कपड़ा व्यवसायियों के साथ खड़े रहते । फिर भी उनसे जो भी बन पड़ेगा जरूर करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *