ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी में बंद पड़े अस्पतालों को चालू किया जाये : विधायक

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने बराकर प्राइमरी हेल्थ सेंटर का जायजा लेने पहुंचे । उन्होंने वहां चिकित्सा सेवा की जानकारी ली। विधायक श्री पोदार ने बताया कि कोविड के महामारी चल रहा है और ऐसे में नगरनिगम द्वरा ऊक्त अस्पताल के निकट एक नए अस्पताल बनकर तैयार है और वह बंद पड़ा है यदि ऊक्त अस्पताल में 15 बेड लगा दिया जाय । ऑक्सीजन की व्यवस्था नगरनिगम के द्वारा करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था होने से लोगो को बड़ा राहत पहुचेगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 99 अंतर्गत ढाकेश्वरी गाँव के निकट बिद्यानंद प्राइमरी हेल्थ सेंटर 4 माह पूर्व बंद करदिया गया। जो दुर्भाग्यपूर्ण है ऊक्त अस्पताल में प्रति दिन 200 से तीन सौ मरीज अपना इलाज कराने पहुचते थे । उन्होंने अविलंब ऊक्त अस्पताल को खोलने का माग किये वहां के अस्पताल बंद होने से वहा के लोगो मे काफी आक्रोश है श्री पोदार ने बराकर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के चिकित्सा अधिकारी अनिर्बाण राय से भी इस मुद्दे पर बात चीत की ।इस मौके पर मण्डल एक अध्यक्ष बबलू पटेल ,अनूप अग्रवाल,अमित लोहिया,सोनू चौरसिया ,जीतन बाउरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply