ASANSOL

सिख समाज के गुणवंत सिंह सलूजा सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी

बंगाल  मिरर, दलजीत सिंह: सरदार गुणवंत सिंह सलूजा सेवा कार्यों में हमेशा से ही आगे रहे हैं कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में निरंतर जरूरतमंद की मदद करने के लिए लगे हुए हैं ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस, जरूरतमंदों को भोजन ,अनाज वितरण जैसे कई सेवा के कार्य निरंतर कर रहे हैं गुरुवार को भेंट वार्ता के दौरान कहा कि सिख समाज के सभी लोग निरंतर सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं गुरु ग्रंथ साहिब जी के आदेश अनुसार जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उनके परिवार के सभी सदस्य निरंतर लगे हुए हैं

गुणवंत सिंह सलूजा

उनका कहना है कि उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा कई वर्षों से निरंतर सेवा कार्यों के कारण ईश्वर ने उन्हें मुकाम पर पहुंचाया है की वे जरूरतमंदों की मदद करने में सक्षम हुए हैं गिरिडीह शहर में मोंगिया स्टील नामक उनका कारखाना है कई गुरुद्वारों में उनके फैक्ट्री द्वारा उत्पादित लोहा की छड़ भी उन्होंने दान दी है उनका कहना है कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के आदेशानुसार जरूरतमंदों की मदद करना हम लोगों का उद्देश्य बन चुका है एवं हम निरंतर सेवा कार्य में आगे बढ़ रहे हैं

भारत के किसी राज्य में भी सेवा करने का अवसर मिलता है तो हम लोग अवश्य करते हैं इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हम सबसे आगे रहते हैं कई विद्यार्थी इस तरह के होते हैं जो पढ़ने में काफी तेज होते हैं परंतु उनकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय होती है कि वह पढ़ने में असमर्थ होते हैं ऐसे विद्यार्थियों की मदद करने के लिए हम लोग हमेशा तैयार रहते हैं।

सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार सुरजीत सिंह मकड़ा ने कहा कि गिरिडीह के उद्योगपति एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी सरदार गुणवंत सिंह सलूजा हमेशा से ही समाज सेवा के कार्यों में आगे हैं प्रत्येक प्रकार की समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका रहती है गुरु घर के प्रेमी है पूरा परिवार गुरु ग्रंथ साहिब जी के आदर्श पर चलता है हम सिख समाज के लोग उन पर गर्व करते हैं। वहीं सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों के पश्चात उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान दिया जाएगा।

Leave a Reply