ASANSOL

शोभनदेव नहीं बनना चाहते सांसद, रहना चाहते हैं मंत्री

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पार्टी चाहती है कि शोभनदेव चटर्जी राज्यसभा सांसद बनें। पहली बार में सहमत होने के बाद भी नाटकीय मोड़ आ गया है। अब उन्होंने कहा है कि उनका राज्यसभा जाने का कोई इरादा नहीं है। वह राज्य मंत्री बने रहना चाहते हैं। राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने शुक्रवार को भवानीपुर केंद्र से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया‌ है।

ऐसे में उन्हें अगले छह महीने में किसी एक विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा है भी, तो यह सवाल बना रहता है कि राज्य के वित्त मंत्री कहां से उम्मीदवार होंगे। हालांकि शांतिपुर और दिनहाटा में भी उपचुनाव होंगे। शोभनदेव भी वहां से उम्मीदवार हो सकते हैं। 2016 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर से जीत हासिल की थी। उनके बगल के रासबिहारी केंद्र से शोभनदेव चटर्जी जीते थे। इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ीं और हार गई हैं। इसलिए शोभन ने उनके लिए अपनी सीट छोड़ी है ताकि वहां उपचुनाव हो और जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी रहें। शुक्रवार उनके इस्तीफे के बाद चर्चा थी कि उन्हें पार्टी राज्यसभा भेजेगी लेकिन उन्होंने खुद ही मंत्री बने रहने की इच्छा व्यक्त की है जिसके बाद पार्टी तैयार हो गई है।

Leave a Reply