TMYC द्वारा ग्रामीणों में बांटे गये कोरोना किट
अशोक रूद्र के नेतृत्व में हुआ आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: आसनसोल दक्षिण तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 94 के धेनुआ, कालाझरीया और तालकुड़ी में कोरोना को लेकर जागरूक करने के साथ ही ग्रामीणों में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण गुरुवार को किया गया। वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र और ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर टीएमवाइसी की ओर से आनंदो उपाध्याय, बाबन मंडल, मोनिखा खां, मिना हेंब्रम, विधान सिंह, तापस मंडल, जगन्नाथ मंडल आदि मौजूद थे।
इस दौरान अशोक रुद्र ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने लगा है। इसलिए जरूरी है कि पहले से और अधिक सचेत रहा जाए। कहा कि कोरोना के प्रति सभी सक्रिय रहे, गांव में शारीरिक दूरी रखने के साथ ही मास्क को लगाए एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे। क्योंकि कोरोना के दौरान मास्क एक अच्छा हथियार है, कोरोना से लड़ने के लिए। इस दौरान 300 ग्रामीणों के मध्य मास्क एवं सैनिटाइजर के पैकेट का वितरण किया गया।