जिले में कोरोना का कहर
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना ने फिर कहर बरपाया है। जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घंटे में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5600 से नीचे आ गई है। 48 घंटे में ही 22 मौतें हो चुकी है।



राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 730 संक्रमित पाये गये। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 47,236 हो गई है। वहीं 12 संक्रमितों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या 264 पहुंच गई। वहीं 24 घंटे में 824 संक्रमितों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 41, 381 हो गई है। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 106 घटकर 5591 हुई है।
