ASANSOLLatest

कोरोना से लड़ाई में 2 Safe Home, 6 एंबुलेंस का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल:: कोरोना से लड़ने में 2 Safe Home, 6 एंबुलेंस का उद्घाटन। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आसनसोल शहर में 2 Safe Home बनाए गए हैं. इसके साथ ही जिले के लिए 6 एंबुलेंस दिए गए. इसका उद्घाटन राज्य के कानून एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री मलय घटक ने किया। इस अवसर पर जिला शासक विभू गोयल, पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, दुर्गापुर पूर्व के विधायक डॉ प्रदीप मजूमदार, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी , अतिरिक्त जिला शासक डॉ अभिजीत सेवाले आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई कर रही हैं. बिहार उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों को मौत के बाद नदी में बहा दिया जा रहा है. इस मौके पर गुरुदास चटर्जी मुकेश झा सैयद राशिद आदि मौजूद थे. आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य दीपक रुद्रा की ओर से 2 एंबुलेंस प्रदान किए गए थे

https://fb.watch/5Er16YZ5dc/

Leave a Reply