ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, एक की मौत, दो झुलसे
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर ले जाने के क्रम में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हो गया। घटना में एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिन्हें दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पश्चिमी बर्दवान जिले के कंकासा थाना क्षेत्र के पानागढ इलाके की है।
. रात के ग्यारह बजे जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी निकल रही थी, ड्राइवर को अचानक एहसास हुआ कि सिलेंडर में कुछ गड़बड़ है। तभी ब्लास्टिंग होने लगती है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (एडीपीसी) के कंकसा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सवाल उठ रहा है कि इतनी रात में ऑक्सीजन कहां और क्यों ले जाया जा रहा था जिसकी जांच पुलिस कर रही है