ASANSOLKULTI-BARAKAR

चक्रवात यास से निपटने को नगरनिगम पूरी तरह से मुस्तैद : दिब्येंदु भगत

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल(कुल्टी):  चक्रवात यास तूफान आने से पहले सम्मस्या से निपटने की तैयारी आसनसोल नगर निगम ने कर ली है। नगरनिगम बोर्ड सदस्य दिब्येन्दू भगत ने कुल्टी बोरो कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चक्रवात यास को देखते हुये कुल्टी के सभी वार्ड में नजर बनाये रखने की अपील की। आपदा से निपटने के लिये अधिकारियों की टीम बनाया और उन्हें अलर्ट रहने का निर्देश दिया। वहीं शाम में वह आसनसोल के कालीपहाड़ी इलाके में गये तथा लोगों से अपील किया कि सावधान रहें, अगर कोई परेशानी होती है तो नगरनिगम द्वारा बनाये गये आश्रय स्थल में आये। उनके साथ सहायक अभियंता पार्थेन्दु मंडल, सरोज झा, हिन्दी प्रकोष्ठ उत्तर ब्लाक अध्यक्ष महेश भगत आदि मौजूद थे। 

आसनसोल नगरनिगम द्वारा सभी प्रशाशनिक सदस्यों को अलग-अलग जगह पर टीम बनाकर तैनात किया गया है इसी क्रम में बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा मीर हासिम, दिव्येंदु भगत तीनों ने अपने-अपने सलाह से टीम का गठन किया ऐसे में यस चक्रवात तूफान में होने वाली बारिश से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो सकती थी इसलिए वहां जमाव की समस्या को खत्म करने के लिए जल निकासी का प्रबंध किया गया वही जिसमें सफाई कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की अहम भूमिका मानी गई साथ ही सभी सरकारी विद्यालयों के एसआई से बात की गई जिस दौरान इस विकट परिस्थिति में जो लोग कच्चे मकानों में हैं जर्जर मकानों में है उन सभी को वहां से हटाकर विद्यालयों में शरण दी जाएगी साथ ही वहां खाने- का भी प्रबंध किया जाएगा!


Cyclone YAAS को लेकर नगरनिगम अलर्ट, टीम कर रही त्वरित कार्रवाई, आधुनिक मशीन का उद्घाटन

 एंबुलेंस भी इमरजेंसी के रूप में तैनात किया गया है। मौके पर मीर हासिम ने बताया कि कोरोना के साथ-साथ इस यस चक्रवात तूफान में लोगों के बीच काफी परेशानियां बढ़ गई है इसलिए हम लोग खासकर जो गरीब तबके के लोग हैं उन पर ज्यादा ध्यान देते हुए उन लोगों को सही स्थान पर पहुंचाया जा रहा है वही त्रिपाल का भी प्रबंध किया गया है। देवबंधु भगत ने बताया कि हम लोग परिस्थिति पर काबू पाने की अथक प्रयास कर रहे हैं साथ ही भगवान से प्रार्थना भी है के इस चक्रवात तूफान से किसी भारी किस्म का नुकसान ना हो।चक्रवात यास तूफान आने से पहले किसी भी सम्मस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कशी डेंगू मलेरिया या किसी भी तरह की महामारी जैसी समश्याओ से निपटने है आसनसोल नगर निगम।

चक्रवात यास ने बढ़ाई रफ्तार, बदली दिशा, समय से पहले आने का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *